अतिक्रमण हटाए जाने के बाद रोड पर फिर से सज गईं दुकानें

6529

रायबरेली। नगर पंचायत डलमऊ के मुराई बाग कस्बे के मुख्य मार्गों के किनारे सड़क की पटरी तक फैले अतिक्रमण के मकड़जाल से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के क्रम में कस्बा वासियों की शिकायत को लेकर उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा की अगुवाई में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुलिस बल के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गों पर सड़क की पटरियों का अतिक्रमण हटवाया गया।

उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा ने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्गों पर सड़क की पटरी तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की कराई गई।

बुनियादी के आधार पर आज सोमवार को उप जिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा तहसीलदार उमेश चंद्र अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आरती श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मुराई बाग कस्बे के विभिन्न मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। हद तो तब हो गई की तहसील प्रशासन और पुलिस बल के साथ हटवाया का अतिक्रमण कुछ घंटों के लिए ही था।

मौके से प्रशासन के चले जाने के बाद देर शाम तक कस्बे में अतिक्रमण का मकड़जाल जो का तस फिर से फैल गया उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा ने बताया कि यदि किसी दुकानदारों के द्वारा हटवाने के बाद दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

  • विमल मौर्य
6.5K views
Click