अवैध अतिक्रमण की शिकायत करने वालों ने अपने घर के अंदर कर रखे हैं 11 केवी के खंभे बिजली विभाग खामोश!

नगर पालिका द्वारा शिकायत पर हटाया गया कब्जा

उल्टा अवैध अतिक्रमण की शिकायत करने वालों ने अपने घर के अंदर कर रखे हैं 11 केवी के खंभे बिजली विभाग खामोश!

रायबरेली – नगर पालिका की टीम ने लिखित शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शक्ति नगर मोहल्ले में एक छोटी गुमटी को हटवा दिया। दअरसल यहां पर मजे की बात यह है कि जिन शिकायकर्ताओं ने यह शिकायत की उन्होंने खुद अपने घरों में 11 केवी के विद्युत पोल को खतरनाक तरीके से अपने घर के जद में लिया हुआ है या फिर विद्युत तारों के नीचे अवैध रूप से कब्जा करके अतिक्रमण किया हुआ है। इसकी लिखित ऑनलाइन आईजीआरएस प्रणाली के जरिए मोहल्ले वासियों ने शासन को भेजी है। विद्युत विभाग की निष्क्रिय कार्य शैली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शक्ति नगर मोहल्ले में 11 हजार केवी के विद्युत लाइन गुजराती है। शासन और विद्युत विभाग को चुनौती देते हुए लोगों ने विद्युत लाइन और खंभों को अपने घरों के अंदर किया हुआ हैं स्थानीय निवासी बताते है कि खतरनाक तरीके से विद्युत करंट इन लाइनों में दौड़ता है किसी भी समय भयावाह हादसा हो सकता है बावजूद इसके बिजली विभाग और रायबरेली प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है!

घरो के अंदर किये गये बिजली के पोल

ऐसे में अब आईजीआरएस के जरिए शिकायत की है शिकायत पर जिम्मेदार विभाग कितना गंभीर होते हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि रेलवे माल गोदाम से लेकर शक्तिनगर नगर तिराहे तक लोगों ने सरकारी नजूल जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। हद तो यह है कि शक्ति नगर में लगे ट्रांसफार्मर के आसपास खाली जमीन पर भी हाल ही में कब्जा जमा लिया गया है भविष्य में विद्युत ट्रांसफार्मर बढ़ने की दशा में विद्युत विभाग को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है

1.8K views
Click