एसडीएम सदर व लेखपाल के निलंबन के लिए अधिवक्ता हुए लामबंद

687

रायबरेली-मंगलवार को पुरानी तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लगभग लगभग 12:30 बजे अधिवक्ता रमेश यादव अधिवक्ता के जूनियर अधिवक्ता पुरानी तहसील धान की पर्ची लेकर गए थे जहां मौके पर मौजूद लेखपाल द्वारा अधिवक्ता से कहा गया कि अगर आपको अपना काम कराना है तो सिस्टम से आइए जिस पर अधिवक्ता ने सिस्टम क्या है कैसे इसको करना है यह लेखपाल से पूछा तो लेखपाल ने वहां मौजूद एक व्यक्ति के पास उसको भेज दिया जहां अधिवक्ता ने जब अपनी पर्ची उस वयक्ति को दिखाई तो उस पर्ची के एवज में पैसे की मांग करें जिस पर अधिवक्ता ने पैसा देने से मना कर दिया और सीधा लेखपाल से यह पूछने आ गए कि आखिर इस पर पैसा क्यों मांगा जा रहा है

जिसपर लेखपाल द्वारा वकील के साथ पहले अभद्रता करी गई जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ लेखपाल द्वारा मारपीट करी गई वही अधिवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि जिस समय यह घटना हो रही थी उस समय मौके पर एसडीएम सदर व उनका होमगार्ड भी मौजूद था और होमगार्ड द्वारा बीच बचाओ ना करते हुए अधिवक्ता के साथ होमगार्ड ने भी मारपीट करी जिसके बाद जैसे ही वकीलों को यह बात पता चली तो वकीलों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर में आकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करी की गई जिसके बाद जिलाधिकारी ने आरोपित होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया तो वही एसडीएम सदर व आरोपित लेखपाल के ऊपर लगे आरोप की जाँच एडीएम प्रशासन को सौप दी हैं वही अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की जो भी आरोपी है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करी जाए अगर उनकी माँग नहीं मानी जाती है तो हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे ,घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील हो गया मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद थी वहीं जिले के आला अधिकारी द्वारा घटना पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करी जा रही हैं

अनुज मौर्य रिपोर्ट

687 views
Click