आग लगने से गरीब की झोपड़ी खाक

58

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बारी गोहन्ना गांव में सोमवार की रात अचानक आग लगने से गरीब की झोपड़ी जलकर खाक हो गई।

गांव से कुछ दूरी पर बनी झोपड़ी में गुरु व उनकी पत्नी फातिमा अपने बेटे को लेकर सो रहे थे कि अचानक लगी आग की लपटों की आगोश में आ गए किसी तरह दोनों बेटे सहित जान बचाकर भागे। वहीं चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया।

घटना में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घटना में बैंड बाजा पार्टी के मालिक व उसका बेटा भी मामूली झुलस गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार अनिल कुमार पाठक ने घटना की जांच कर जल्द ही अग्निकांड से पीड़ित परिवार को सहायता राशि मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click