महराजगंज,रायबरेली–
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हलोर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र भेज कर हलोर बाजार में बने आयुष्मान अरोग्य मंदिर में कर्मचारियों की तैनाती की मांग की है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि कर्मचारी न होने से आरोग्य केंद्र करीब 10 वर्षों से बंद पड़ा जिससे महिलाओं को इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जबकि 10 वर्ष पहले यहां दो एंबुलेंस और एनम आदि कर्मचारियों की तैनाती थी। जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता था। वर्तमान में बनें नए केंद्र पर सभी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। बावजूद इसके एक भी कर्मचारी की तैनाती न होने से सुविधाएं व उपकरण धूल फांक रही है। जिससे नया केंद्र झाड़ियों में ढक कर खंडहर में तब्दील हो गया है। कई बार आईजीआरएस पर भी शिकायत की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट