इंडी दलों का गठबंधन नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों का एक दूसरे को बचाने का संगठन है -अवधेश गुप्ता

2734

महोबा , भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने कहा कि अभी हाल में दिल्ली के रामलीला मैदान इंडी गठबंधन ने रैली की यह दलों का गठबंधन नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों का एक दूसरे को बचाने का संगठन है। उन्होंने कहा यह दिल्ली में तो एक साथ है पर पंजाब में एक दूसरे के साथ फुटबॉल मैच खेलते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जिसने देश को लूटा है उसे लौटाना ही पड़ेगा यह मोदी की गारंटी है, उन्होंने आगे कहा कि जब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को नौ समन जारी किए तो वह जानबूझकर इसलिए नहीं गए कि जब हम नहीं जाएंगे तो हम गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और जनता से इस बात के लिए सहानुभूति लेंगे, इनका यह मतलब है कि घोटाला हम हर रोज बड़े चाव से करते रहें और यह भी चाहते हैं कि कोई एक्शन न हो, यह गठबंधन नहीं , जनबंधन नहीं ,ठग बंधन है।

पीएम का नारा भ्रष्टाचारी हटाओ, इंडी गठबंधन का नारा भ्रष्टाचारी बचाओ – अवधेश गुप्ता गठबंधन तो घोटाले बाजों की बारात है। अवधेश गुप्ता सत्येंद्र जैन ,मनीष सिसोदिया, अरविन्द केजरीवाल कोर्ट के आदेश पर रिमाइंड में है हेमंत सोरेन कोर्ट जमानत नहीं दे रहा तो क्या यह सब लोग कोर्ट के विरोध में रैली कर रहे हैं जय गठबंधन तब क्यों नहीं बोलना जब किसी नेता द्वारा हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है जब पंजाब जेल पर हमला होता है तब यह गठबंधन चुप रहता है उदय निधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर चुप रहते हैं देश की शक्ति का अपमान करते हैं लेकिन यह सब चुप रहते हैं। जनता लोकसभा के चुनाव में इस गठबंधन को जानकारी कर इनको इनकी औकात दिखाने का काम करेगी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.7K views
Click