कार अनियन्त्रित हो पेड़ से जा टकराई

1919

रायबरेली। बीती देर रात्रि शादी समारोह से घर वापस जा रही एक कार अचानक अनियन्त्रित हो पेड़ से जा टकरायी। जिसके चलते कार में सवार एक महिला सहित 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घायलों को एम्बुलेन्स द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना कोतवाली क्षेत्र के कुसुढ़ीसागर पुर स्थित पेट्रोल टंकी के पास की है। कोतवाली नगर रायबरेली के निवासी विनोद कुमार अपने परिजनों के साथ गोण्डा एक शादी समारोह गये थे जहां से वह रायबरेली के लिए वापस आ रहे थे।

रात्रि लगभग 1 बजे कार चला रहे ड्राइवर को झपकी आ जाने से कार अनियन्त्रित हो पेड़ से जा टकराई। जिसमें बैठे कोतवाली नगर रायबरेली निवासी विनोद कुमार (40) पुत्र बनवारी लाल , पत्नी मीना (38), पुत्र अंष (6) एवं कल्लू (9) पुत्र सतीश , रसका परसपुर गोण्डा निवासी शिवम (27) पुत्र रामचन्द्र, एवं राजकिशोर (50) पुत्र बृजमोहन लाल गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेन्स द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर उपस्थित चिकित्सक अनिल भारद्वाज ने सभी का प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

1.9K views
Click