सिपाही के बेटे पर बलात्कार का लगा आरोप

972

मौदहा (हमीरपुर)नगर के एक पीड़ित ने एक सिपाही के बेटे पर अपनी पुत्री को बहला फुसला कर ले जा जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली प्रभारी मौदहा को तहरीर सौंप न्याय की गुहार लगायी है। कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर आरोपीगणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर क्षेत्र के एक पीड़ित ने बताया कि 16 फरवरी को वह पति पत्नी अपने खेतों में थे तभी शहबाज पुत्र मोइनुद्दीन निवासी परछा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर चार पहिया वाहन में बैठा कर ले गया। शाम जब वह घर से लौटे तो अपनी पुत्री को गायब देख उन्होंने अपनी पुत्री की तलाश शुरू कर दी। जब उन्होंने मोइनुद्दीन पर दबाव बनाया तो आरोपी गांव उसकी पुत्री को 21 फरवरी को मौदहा छोड़ गये और इस घटना को किसी से बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गये जब उनकी पुत्री ने उन्हें आपबीती सुनाई तो पीड़ित ने कोतवाली मौदहा में आरोपी पर अपनी पुत्री के साथ जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित ने बताया कि इस घटना में उसका परिवार पूरी तरीके से सम्मिलित है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुइनुद्दीन पुत्र जफर, सोनी पत्नी मुइनुद्दीन व शहवाज उर्फ भाऊ समेत वाहन चालक के खिलाफ धारा 376,363,328,506 व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें कि मोइनुद्दीन बांदा में फायर विभाग में तैनात है।

972 views
Click