और जब युवक के ऊपर झोंक दिया नकाबपोश युवकों ने फायर, लखनऊ रिफर

2096

बछरावां रायबरेली

शौच से लौट रहे युवक के ऊपर उस वक़्त आफत बन कर गोली लगी जब वो शौच से लौट रहा था और पहले से घात लगाए 4 से 5 लोगो ने उसके ऊपर फायर झोंक दिया जो उसके दहिने हाथ को छेदते हुये पार हो गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र श्री राम प्रकाश निवासी ग्राम सेरी का मूल रूप से निवासी है पत्नी का कुछ सालों से विवाद चल रहा था जिस कारण उसने गांव के बाहर nh-30 के पास एक व्यवसायिक भवन का निर्माण कराया वही और वही पर रह रहा था आज शाम शौच क्रिया के उपरांत घर के अंदर जा रहा था इतने में ही पहले से घात लगाए चार पांच नकाबपोश उसके घर पर दाखिल हो गए और उससे छीना झपटी उपरांत एक नकाबपोश ने संजय कुमार के ऊपर गोली चला दी जोकि संजय कुमार के दाहिने हाथ पर जाकर लगी जिससे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया लेकिन गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को लखनऊ रिफर कर दिया वही पुलिस पूरी घटना की जांच करने में जुट गई हैं।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

2.1K views
Click