औषधि निरीक्षक ने किया रूसिया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण

65
काल्पनिक तस्वीर

मास्क , सेनेटाइजर की रेट सूची प्रदर्शित करने के निर्देश

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। औषधि निरीक्षक द्वारा दवा दुकानों का निरीक्षण जारी है। महोबा के रूसिया मेडीकल स्टोर का निरीक्षण कर उन्होंने मास्क , सेनेटाइजर जैसी आवश्यक वस्तुओं के दामों की सूची बाहर प्रदर्शित करने के निर्देष दिये।

ड्रग इंस्पेक्टर ने दो दवाओं व दो कंपनियों के सेनेटाइजर का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए भेजा। उन्होंने दवा विक्रेता मनोज रूसिया व राजेन्द्र से ग्राहको को मास्क लगाने व दूरी बनाकर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जो कस्टमर मास्क न लगाए हो उसे पहले मास्क खरीदने को कहें तभी दवा दें।

65 views
Click