POWER SUPPLY CUT IN KATHGHAR POWER HOUSE
रायबरेली –उत्तर प्रदेश के डलमऊ तहसील क्षेत्र के कठगर गांव में बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बताया की गांव में पिछले 15 दिनों से सही तरीके से बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। गर्मी के कारण बच्चे और महिलाएं बीमार पड़ रहे हैं। पेयजल की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है
तेरुखा गांव में ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में जर्जर तारों का जाल बिछा हुआ है। इस कारण तार बार-बार टूटने की समस्या बनी रहती है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत कराया। लेकिन केवल आश्वासन मिले, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जर्जर तारों को बदलकर नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है। वही ग्रामीणों ने बताया कि कटघर पावर हाउस के एसडीओ द्वारा ग्रामीणों को यह बताया जाता है कि आपके गांव में बिजली केवल तीन दिन ही आएगी क्योंकि हमारे पास लाइनमैन की कमी है
उच्च अधिकारियो से करेंगे मामले की शिकायत
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उच्च अधिकारी से मामले की शिकायत करेंगे। विद्युत वितरण कटघर के अधिशासी अभियंता ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है वही ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं बिजली संबंधी अगर कोई समस्या ग्रामीणों को आ रही है तो उसको दिखाया जाएगा और समस्या का हाल भी करवाया जाएगा फिलहाल देखने वाली बात यह है कि एसडीओ साहब अपनी इस बात पर कितना खरे उतरते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा


