कप्तान हो या कोतवाल मुकदमा दर्ज करने से पहले लेनी होगी मुझसे इजाज़त : जगदीश प्रसाद

4150

सलोन, रायबरेली-प्रदेश में समाजवादी की सरकार अभी नही बनी है। लेकिन सपा के सलोन विधान सभा 181 के प्रत्याशी ने पुलिस को धमकाना शुरू कर दिया है।इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में सपा उम्मीदवार पद्मश्री डाक्टर जगदीश प्रसाद कोतवाल और कप्तान पर केस दर्ज कराने की धमकी दे रहे है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से पुलिस महकमे में आक्रोश पनप रहा है।इससे पूर्व सामान्य जातियों के खिलाफ उनके द्वारा की गई टिप्पड़ी से पार्टी कार्यकर्ता नाराज हुए थे।सोमवार को सोशल मीडिया पर डाक्टर जगदीश का एक वीडियो वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में डाक्टर जगदीश कह रहे है कि अगर वो सलोन विधायक बने तो किसी भी मामले में मुकदमा लिखने से पहले कप्तान और कोतवाल को उनसे इजाजत लेनी पड़ेगी।अगर उनकी बात नही मानी तो ट्रांसफर के साथ उनपर केश भी करवाऊंगा।फिलहाल सपा प्रत्याशी के धमकी भरे बयान से महकमे मे आक्रोश पनप रहा है।

अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

4.2K views
Click