● वृद्ध की मदद को पहुँची सकरार पुलिस
झांसी— देश के दानवीर की मदद के लिये झांसी पुलिस आगे आ गयी है। जिसके बाद देश के दानवीर कों खाने का खाना उपलब्ध करवाया गया। इतना ही नही झांसी पुलिस ने इस काम कों जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो झांसी पुलिस कों लोगो ने कोसने से भी नही छो़ड़ा। लोगो ने सोशल मीडिया पर लिखते हुये कहा कि जिसने देश के लिये अपना सब कुछ दान कर दिया उसकों सिर्फ 2 टाईम का खाना….! आपको बता दे कि रिपोर्ट्स टू डे ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था ।

2.6K views
  
Click
  
        

            