रायबरेली- जनपद में सिपाही की दरियादिली सामने आई है।यहां खून से लथपथ हाईवे पर गंभीर अवस्था में पड़े बाइक सवार युवक को ड्यूटी पर जाते समय एंबुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल घटना बीती रात करीब 11:00 बजे की है मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरवारीपुर शारदा नहर के नीचे एक बाइक सवार खून से लथपथ युवक गंभीर हालत में रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर पड़ा हुआ था। उपरोक्त थाने में तैनात सिपाही राहुल कुमार बिंद नाइट ड्यूटी के लिए अपने डिघीया पुलिस चौकी जा रहा था तभी देखा कि लोग भीड़ लगाकर खड़े हुए हैं।सिपाही राहुल ने उतार कर देखा तो एक युवक गंभीर रूप से रोड पर घायल युवक पड़ा हुआ था जिसको आनन फानन एंबुलेंस बुलवाकर खून से लठपथ अरविंद पुत्र चंगा निवासी ग्राम बालापुर थाना मिल एरिया को जिला अस्पताल पहुंचाया जिससे युवक की जान बच पाई स्थानीय लोगों ने सिपाही की इस कार्यशाली को लेकर जमकर सराहना की है इस दौरान सिपाही की वर्दी में भी काफी खून लग गया था स्थानीय लोगों की माने तो किसी अज्ञात वाहन ने इसे जोरदार टक्कर मार दिया था फिलहाल घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है..
अनुज मौर्य/रोहित मिश्रा रिपोर्ट