खेत की रखवाली कर रहे किसान की निर्मम हत्या , भतीजा घायल

6078

महोबा , जिले के चरखारी थाना के ग्राम बगरौन मे अज्ञात बदमाशों ने खेत की रखवाली कर रहे किसान लक्ष्मण पाल पुत्र जग्गू पाल उम्र 58 वर्ष की रात्रि में कुल्हाड़ी, फारसा मारकर हत्या कर दी।
मृतक के पुत्र देव सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया की पिता लक्ष्मण पाल व चचेरा भाई कोमल पाल पुत्र पंचम पाल उम्र 40 वर्ष पिता के साथ खेत में बनी झोपड़ी में रहकर खेत की रखवाली कर रहे थे तभी पांच लोग लाठी डंडा व फरसा लेकर आए तथा गाली गलौज करने लगे मना करने पर एक राय होकर मेरे पिताजी को मार कर हत्या कर दी तथा चचेरे भाई के हाथ में चोट लगने से घायल हो गया है जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस अधीक्षक व अपर अधीक्षक , सीओ उमेश चंद्र थाना प्रभारी गणेश गुप्ता प्रभारी फील्ड यूनिट मय टीम के घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया व शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

6.1K views
Click