गांव का फुंका ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर महिलाओं ने एसडीओ से लगाई गुहार

33

भीषण गर्मी में बिजली ना मिलने से ग्रामीणों में मचा हाहाकार, बिलबिला रहे छोटे- छोटे बच्चे

लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के अहमदपुर चेंहटा गांव में करीब दस दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे परेशान होकर मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं उपखंड कार्यालय पहुंच गई और सामूहिक रूप से एसडीओ से अपनी परेशानी बताई। गांव निवासिनी राजरानी, सुशीला, माधुरी, रंगीना, फूलमती आदि दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने बताया कि करीब दस दिन पहले गांव में रखा ट्रांसफार्मर अचानक फुंक गया।

जिससे उनके गांव में करीब एक सौ उपभोक्ताओं के घरों में बिजली नहीं आ पा रही है। ट्रांसफार्मर के मरम्मत कराए जाने को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे इस तरह की भीषण गर्मी में उनका जीना दूभर है। छोटे-छोटे बच्चे भीषण गर्मी में बिलबिला रहे हैं। बिजली नहीं आने के कारण घर में लगे सबमर्सिबल नहीं चल पा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या भी खड़ी हो गई है। एसडीओ सूर्य प्रताप सिंह ने महिलाओं से तत्काल ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर आस्वस्त किया है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click