गैगेस्टर एक्ट का 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

27

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण महोदय एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक को0बीकापुर पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 19.6.24 को मुखबिर की सूचना पर वाँछित अभियुक्त मो0 जमील पुत्र सफीक नि0 सोराव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को चौरे बाजार से समय करीब 05.30 बजे सुबह हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त मो0 जमील उपरोक्त मु0अ0स0 181/2024 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा  है।
गिरफ्तार अभियुक्त- मो0 जमील पुत्र सफीक नि0 सोराव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
अभियुक्त से पास से बरामदगी— जामा तलाशी से 350 रुपये नकद
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम —
1.प्र0नि0 लालचन्द्र सरोज थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
2.का0 शिवानन्द थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या
3.का0 गौरव पाल थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click