गोमती पुल से युवक ने लगाई छलांग

33

सुल्तानपुर। जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलियापुर मार्ग पर पड़ने वाली गोमती नदी के पुल से एक युवक ने लगाई छलांग।

सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस बल गोताखोरों की मदद से खोजबीन मे जुटी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक नदी पुल पर एक झोला व गमछा पुल की रेलिंग पर बांध कर नदी में छलांग लगा दी। जिससे राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। नदी में कूदे युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही।

स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन जारी है। खबर लिखे जाने तक शव को निकाला नहीं जा सका था। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा थी। स्थानीय पुलिस भी मौके पर गोताखोरों के साथ मौजूद है।

-मनोज तिवारी‌

Click