संगठित गैंग तस्करी का अंजाम देता है बुलंद है इसके हौसले 4 जनपदों की पुलिस को चकमा
गौ तस्कर 4 जनपदों की पुलिस को चुनौती देते हुए जौनपुर से सुल्तानपुर,अमेठी, हैदरगढ़ महाराजगंज, बछरावां होते हुए हरदोई के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रहे थे
महराजगंज (रायबरेली)। महराजगंज -हैदरगढ़ मार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे तस्करी कर ले जाए जा रहे मवेशियों से भरा एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में डीसीएम के नीचे दबकर क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में सात सांड़ों की भी मौत हो गई।
डीसीएम बाराबंकी की ओर से जिला मुख्यालय रायबरेली की तरफ आ रहा था। महराजगंज क्षेत्र के कुबना नैय्या नाला पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान हरदोई जिले के वरइचामऊ गांव निवासी क्लीनर तैय्यब (18) पुत्र पटवारी और जौनपुर जिले के मकदूमपुर खुटहन गांव निवासी चालक सरफूददीन (31) वाहन के नीचे दब गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया।
तस्करी का हुआ खुलासा प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डीसीएम में मवेशियों को जौनपुर जनपद से लादकर सुल्तानपुर, अमेठी, हैदरगढ़, महाराजगंज और बछरावां होते हुए हरदोई के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक एक संगठित गैंग इस तस्करी का अंजाम देता है। फिलहाल चालक के बयान और वाहन मालिक की तलाश के आधार पर अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक महाराजगंज क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी का धंधा लंबे समय से चल रहा था। अगर डीसीएम ना पलटता तो इस बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ नहीं हो पता क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि इस घटना की गहराई से जांच कर गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाए बताया जा रहा है की गैंग के सदस्य बेसहारा मवेशियों को पड़कर एक स्थान पर इकट्ठा करते हैं।