ग्राम सभा की जमीन पर ग्राम कर रहा अवैध कब्जा तहसील प्रसासन को भनक नही

268

डलमऊ रायबरेली – प्रधान पति के द्वारा रातों-रात अवैध खनन कराकर ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया गया तहसील प्रशासन को भनक लगी तो सुबह मौके पर लेखपाल जांच करने पहुंचे हैं एक और जहां सरकार अवैध कबजेदारों पर अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की बात कह रही है वहीं पर डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खलीलपुर में ग्राम प्रधान पति के द्वारा ही ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है रातों-रात अवैध खनन कर कर ग्राम पंचायत की जमीन पर मिट्टी डाल दी गई और अवैध कब्जा कर लिया गया सुबह जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो शिकायत डलमऊ तहसील प्रशासन से की गई शिकायत मिलने पर तहसीलदार डलमऊ ने लेखपाल को मौके पर जांच पड़ताल करने के लिए भेजा है सवाल यह उठता है कि जब ग्राम प्रधान के द्वारा ही सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा किया जाएगा तो ग्राम सभा की जमीन सुरक्षित कैसे रह पाएगी हालांकि तहसील प्रशासन पूर्व में भी अभियान चलाकर अवैध कबजेदाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुकी है ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे में तहसील के एक कर्मचारी की भी मिली भगत का मामला संज्ञान में आया है तहसीलदार डलमऊ ध्रुव नारायण यादव ने बताया कि अवैध खनन पर कार्रवाई की जा रही है ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर कब्जे को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई है रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click