ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर शिक्षक ने किया कब्जा, डीएम से की गई शिकायत

2758

महोबा , चरखारी तहसील क्षेत्र के रिवई गांव में ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर सरकारी शिक्षक द्वारा दबंग के साथ मिलकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिससे परेशान ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। चरखारी विकासखंड के रिवई गांव में रहने वाले विनीत यादव मालती ने जिला अधिकारी कार्यालय में शिकायत के बाद बताया कि गांव में रहने वाले सरकारी शिक्षक नरेंद्र पटेरिया ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अपने साथियों के साथ मिलकर बीच रास्ते मे गेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। सरकारी जमीन पर अवैध गेट लग जाने से ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है। इस मामले से परेशान होकर हम लोगों ने डीएम से शिकायत कर आरोपी सरकारी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.8K views
Click