चचेरी बहन के साथ खेत गए बच्चे का दिनदहाड़े हुआ अपहरण

1964

पूर्व में चचेरी बहन रुबी भी हुई गायब जिसका नहीं चल सका पता

रिपोर्ट – संदीप फिज़ा

लालगंज।कोतवाली क्षेत्र के कुंडवल गांव से एक बालक का अपहरण हो गया।बताया गया है कि जगदीश लोधी का 11 वर्षीय पुत्र दीपक अपने चाचा बाबूलाल की लड़की श्यामकली के साथ दोपहर लगभग 3:00 बजे खेत में घास काटने गया था। श्यामकली का कहना है कि उसी दौरान 2 लोग आए और दीपक को जबरन पकड़कर जंगल की ओर लेकर चले गए। दीपक के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज इंद्रपाल सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए और जंगल का निरीक्षण करते हुए श्याम कली से पूछताछ शुरू की।बताते चलें कि दीपक की चचेरी बहन रुबी 20 अगस्त को गायब हो गई थी। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। रूबी के गायब होने के बाद अब दीपक के गायब होने से ग्रामीणों में भी हड़कंप मचा है। बुधवार को भी एसपी तथा एडीएम वहां पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ करते रहे। क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि गायब बालक के पिता जगदीश की शिकायत पर गुमसुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

2K views
Click