चेयरमैन ने डिप्टी सीएम से पीएचसी को सीएचसी में बदलने की मांग

3275

भरुआ सुमेरपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बुधवार को डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से भेंट करके कस्बे की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से अवगत कराया।

अध्यक्ष ने बताया कि कस्बे की आबादी 75 हजार से अधिक है और उद्योग नगरी होने के कारण यहां सीएचसी की बेहद जरूरत है। इसलिए आबादी के मद्देनजर रखते हुए पीएचसी को सीएचसी में बदले जाने की मांग की गई है।

उन्होंने ने बताया कि डिप्टी सीएम ने मांग को जल्दी पूरी करने का आश्वासन दिया है।

  • एमडी प्रजापति
3.3K views
Click