चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार

89

प्रतापगढ़। जनपद के थाना लीलापुर के उ नि रमेश कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के देवघाट पुल भुवालपुर, डोमीपुर के पास से मो नईम पुत्र मो सलीम निवासी घासी का पुरवा छेमर सरैया थाना लीलापुर, प्रतापगढ़ को चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेंडर (जिस पर गलत नम्बर अंकित है) व 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 90/2022 धारा 411, 420, 465, 468 भादंवि व मु0अ0सं0 91/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामदशुदा मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी चोरी की है जिसे उसके द्वारा मई 2022 में डेरवा से चोरी किया गया था।

नोट- बरामदशुदा वाहन को वाहन समन्वय एप्प के माध्यम से चेक किया गया तो सही पंजीयन संख्या यूपी 72 एडब्ल्यू 9681 व वाहन स्वामी का नाम अनीता पत्नी रामदुलार निवासी सराय इन्द्रावत, डेरवा थाना जेठवारा होना पाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

मो0 नईम पुत्र मो0 सलीम निवासी घासी का पुरवा छेमर सरैया थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

01. मु0अ0सं0 318/2008 धारा 120बी, 323, 376, 410, 420, 452, 448, 504, 506 भादंवि थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।
02. मु0अ0सं0 417/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़।
03. मु0अ0सं0 694/2018 धारा 381, 413, 414, 120बी भादंवि थाना पीपरपुर, जनपद अमेठी।
04. मु0अ0सं0 164/2019 धारा 407 भादंवि थाना पारडी, जनपद वापी, गुजरात।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री रमेश कुमार यादव मय हमराह थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click