गस्त के नाम पर सिर्फ चौराहों व शराब ठेकों के आसपास नजर आती है डलमऊ पुलिस।
चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग गांव में लाखों की हुई चोरी।
डलमऊ रायबरेली – डलमऊ क्षेत्र में इस समय चोरों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा जिसके चलते डलमऊ क्षेत्र में शाम होते ही दुकानों के ताले टूटने लगते हैं वहीं डलमऊ पुलिस गस्त के नाम पर सिर्फ कुछ चौराहों व शराब ठेको के आसपास नजर आती है तथा गस्त के नाम पर खानापूर्ति करते हुए निकल जाती है रविवार बीती शाम लगभग 7:30 बजे डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवां गांव में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाकर उसका ताला तोड़ दिया ज्यादा रात न होने के कारण चोर चोरी नही कर पाए नरसवां गांव निवासी फूलचंद पुत्र नारायण दीन ने घोरवारा चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि 5 अक्टूबर को लगभग सायं 7:30 बजे चोरों ने उसके वितास खाना की दुकान का ताला तोड़ दिया ताला तोड़ने की आवाज को सुनकर घर की महिलाएं जब बाहर निकली तो देखा कि चोर दुकान का ताला तोड़ रहें हैं।
ताला तोड़ते हुए चोरों को देखकर महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया ग्रामीणों को इकट्ठा होते देखा चोर मौका देखकर भाग निकले ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जांच पड़ताल किया और काफी देर तक चोरों की खोजबीन की परंतु सफलता नहीं मिली पीड़ित फूलचंद ने बताया कि इससे पहले भी दरवाजे पर रखी सीमेंट की बोरियां चोरी हो चुकी हैं वहीं गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग चौराहे पर स्थित एक मकान में लाखों रुपये की चोरी हो गयी पीड़ित सुनील कुमार यादव पुत्र ओम प्रकाश ने थाना गदागंज में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार बीती रात बरारा बुजुर्ग चौराहे पर स्थित मकान में चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे लगभग सात लाख के जेवर हुआ दो लाख नगदी रुपए उठा ले गए इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट – विमल मौर्य
चोरों को पुलिस का नहीं रहा खौफ शाम होते ही टूटने लगते हैं दुकानों के ताले
1.4K views
Click