जनसमस्याओं के समाधान कों पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

544

महराजगंज रायबरेली, आगामी त्योहार के उपलक्ष्य में शांती व्यवस्था बनाए रखने एवं पर्व पर होने वाली जनसमस्याओं के समाधान कों पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कोतवाली परिसर में संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कस्बे के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने बताया की नगर ही नहीं वरन क्षेत्र में भी सौहार्द पूर्वक बकरीद पर्व मनाया जाता आ रहा इस बार भी हम सभी लोगो कों भाईचारा बनाते हुए पर्व कों मनाना हैं। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने कहा की किसी प्रकार की समस्या आने पर कोतवाली पुलिस पर्व पर तत्काल उपस्थित रहेगी। इस दौरान जियाउल हक, सभासद कमलेश कुशमेष, रामकुमार यादव, नुरुल हक, मुश्ताक रायनी, सिकंदरपुर प्रधान डब्बू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click