जमीन हड़पने के बाद मां-बाप को घर से निकाला वही बेटे की क्रूरता आई सामने बुजुर्ग मां को बीच सड़क पर डंडों से पीटा

102414

रायबरेली जनपद के सलोन क्षेत्र के अंतर्गत लालापुर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को सड़क पर मारते हुए घर ले जा रहा था। किशोर नाम का यह व्यक्ति अपने माता-पिता को लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहा है।

मामले में सबसे सोचने वाली बात यह है कि लडके ने अपने माता-पिता की सारी जमीन-जायदाद अपने नाम करवा ली है। उसने अपने बड़े भाई को भी संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया। बुजुर्ग दंपति के तीन बेटों में से छोटे दो भाई संपत्ति का मजा ले रहे हैं।

स्थानीय लोग इस घटना के गवाह बने, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बुजुर्ग दंपति को न तो गांव से और न ही प्रशासन से कोई मदद मिल रही है। किशोर कानून की परवाह किए बिना अपने माता-पिता को प्रताड़ित करता रहता है।

यह घटना बुजुर्गों के प्रति बढ़ती क्रूरता और सामाजिक संवेदनहीनता को दर्शाती है। प्रशासन की निष्क्रियता ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

अनुज मौर्य रिपोर्ट

102.4K views
Click