जय प्रकृति जय जगत के उद्घोष से गुंजायमान हुई कोतवाली मांधाता

1332

प्रतापगढ़। रक्षाबंधन के पावन पवित्र अवसर पर कोतवाली मांधाता में स्थित वृक्षों को रक्षाबंधन बांधकर लिया गया संकल्प प्रकृति की रक्षा करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य व धर्म।

जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली मांधाता में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ग्रीन मैन अजय क्रांतिकारी के साथ डॉ रमेश अग्रहरि ने निवर्तमान प्रधान हरि राम मोदन वाल के अलावा यस ओ मान्धाता पुष्प राज सिंह यस यस आई।

भृगुनाथ मिश्रा यस आई राजेश यादव ब्रह्मदेव यादव सौरभ शुक्ला कोतवाली मांधाता के आरक्षी पारस नाथ यादव जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पटेल ने रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों की रक्षा तथा सुरक्षा का लिया संकल्प।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
1.3K views
Click