जय मां शीतला ग्राउंड में विराट क्रिकेट टूर्नामेंट

3605

इचौली -हमीरपुर : इचौली के जय मां शीतला ग्राउंड में विराट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पांचवें दिन बहिंगा महोबा व त्रिवेणी बाँदा के मध्य खेला गया जिसमें बहिंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बहिंगा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती तीन ओवर में दो रन पर तीन विकेट गवाने के पश्चात बल्लेबाज बेटा राम की शानदार 86 रनों की परी की बदौलत 140 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तथा निर्धारित 12 ओवर में ऑल आउट हो गई 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिवेणी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती तीन रनों पर दो विकेट गंवा दिए तथा नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसके परिणाम स्वरूप टीम त्रिवेणी की टीम महज 11.3 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई तथा बहिंगा की टीम 33 रनों से विजयी हुई बेटा राम की शानदार 86 रनों की पारी के लिए एवं दो विकेट हासिल की मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाज सेवी राजाराम की तरफ से दिया गया। कमेंट्रेटर अनुरुद्ध शुक्ला, जय सिंह यादव, पंकज शुक्ला एवं ऋषि तिवारी अम्पायर रहे। मुख्य अतिथि के रूप में कमेटी उपाध्यक्ष सतीश तिवारी , शिवम तिवारी ( प्रबंधक) पंकज ,कमलेश शुक्ला अंकित बाजपेई पवन सोम जी तिवारी सुंदरम पांडे सिराज प्रजापति ,श्यामू शुक्ला लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

3.6K views
Click