जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा क्षेत्र

517

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्ण होने पर आज जगह जगह मंदिरों में एवम सार्वजनिक स्थल में हुए भजन कीर्तन एवम जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा क्षेत्र।
पनवाड़ी महोबा , राम लला विराज मॉन होते ही पूरे जगह एक सनातनी उत्सव में परिवर्तन हो गया पांच सौ वर्ष की तपस्या के बाद आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जो जन जन के आदर्श आज अयोध्या में प्रतिष्ठित हुए पनवाड़ी कस्वा के राम जानकी मंदिर बड़ी माता मंदिर मैन बाजार कुटी एवम बलदाऊ जी के मंदिर नेहरू इंटर कालेज एवम गड़ोखरधाम साईंधाम निस्वारा आदि जगहों पर सुबह से ही राम धुन एवम कीर्तन कर भगवान राम के विराजमान होने की खुशी प्रदर्शित की गौरतलब हो कई स्थानों पर सीधा लाइव कवरेज भी टेलीविजन चैनल पर दिखाया गया उल्लेखनीय हो कि आज उक्त अवसर पर भंडारा प्रसाद चले नेहरू इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने रंगोली बनाकर सन्ध्या बेला में 21 हजार द्वीप प्रज्वलित किये तो दूसरी तरफ साई धाम में प्रातः सुंदर कांड का पाठ किया गया तत्पचात चाय और खीर खा कर भक्तगणों ने राम मंदिर में प्रतिष्ठित होने की खुशी मनाई उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी ने क्षेत्र के सभी मंदिरों में अपनी ओर से प्रसाद वितरण कराया द्वीप उत्सव में नेहरू इंटर कालेज में प्रवन्धक डॉ सतीश गुप्ता अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र तिवारी संजय द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी व अन्य विचार मंच के अतिथि गण मौजूद रहे प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार पाठक ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया और सभी को इस अवसर पर चाय जलपान कराया और खुशी व्यक्त की शिरडी साई बाबा मंदिर में उपस्तित जन डॉ जे पी मिश्र संजय द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष सन्तोष विश्वकर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज द्विवेदी एवम मण्डल अध्यक्ष भाजपा पवन सोनी उपस्तित रहे एवम सभी ने प्रसाद पाकर इस माहौल को ऐतिहासिक रूप से स्वीकार किया और पूजा अर्चना के इस दिव्य भब्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

517 views
Click