महोबा में जिला शतरंज चैम्पियनशिप 13 व 14 अक्टूबर को

2280

महोबा। महोबा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी 13 व 14 अक्टूबर को किया जाएगा।

जिला शतरंज संघ के कोआर्डिनेटर राकेश कुमार अग्रवाल के अनुसार चैम्पियनशिप 3 अलग – अलग आयु वर्गों में आयोजित होगी। अंडर -9 , अंडर – 13 व अंडर -17 आयु वर्ग में होने वाली इस चैम्पियनशिप में जिले के किसी भी स्कूल के छात्र छात्रा भाग ले सकते हैं।

जिला शतरंज संघ के सचिव अमित अग्रवाल के अनुसार डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप कुलपहाड़ के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी। यह चैम्पियनशिप फिडे के स्विस ओपन लीग पद्धति के आधार पर आयोजित की जाएगी।

चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उम्र के लिए आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण साथ में लाना अनिवार्य है। प्रतिभागी खिलाड़ी को चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने बताया कि विजेताओं को 14 अक्टूबर को समापन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
2.3K views
Click