जीआरपी ललितपुर पुलिस टीम द्वारा शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल बरामद

4176

जीआरपी ललितपुर पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद चोरी किया हुआ मोबाइल फोन (कीमत करीब 15000 रू0) बरामद किया गया

ललितपुर- पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी  द्वारा चलाये जा रहे अभियान चेकिग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु एवं गिरफ्तारी व बरामदगी चोरी लूटी गयी संपत्ति के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झाँसी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी ललितपुर के नेतृत्व में थाना जीआरपी ललितपुर पुलिस द्वारा 24.06.2025 को समय रात्रि 23.00 बजे रेलवे स्टेशन ललितपुर से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ, जो कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/25 धारा 305(सी)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित है । वैधानिक कार्यवाही करते हुये अभि0 को मान0 न्यायालय ललितपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है।  

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

सजल खान पुत्र अमजद खान उम्र 19 वर्ष निवासी मिर्जापुरा थाना देहात जिला विदिशा म0प्र0 

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –  

     दि0 24.06.2025 को समय 23.00 बजे रात्रि    स्थान- रेलवे स्टेशन ललितपुर 

बरामदगी का विवरण – चोरी किया हुआ 01 अदद मोबाइल फोन एक अदद ANDROID मोबाइल फोन OPPO A 54 बिना सिम चालू हालत 

अनावरित अभियोग

  1. मु0अ0सं0 17/25 धारा 305(सी)/317(2) बीएनएस थाना जीआरपी ललितपुर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- 

आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

अपराध करने का तरीका-

        अभियुक्त द्वारा ट्रेन व रेलवे स्टेशनों पर आने जाने वाले यात्रियो का सामान व मोबाइल आदि चोरी करना  

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम

  1. उ0नि0 दिलीप कुमार थाना जीआरपी ललितपुर
  2. ASI शशि भूषण मिश्रा आरपीएफ पोस्ट ललितपुर
  3. हे0का0 अवधेश यादव आरपीएफ पोस्ट ललितपुर
  4. कां0 साहब सिंह थाना जीआरपी ललितपुर
  5. कां0 एपी विपिन कुमार थाना जीआरपी ललितपुर 

अनुज मौर्य रिपोर्ट

4.2K views
Click