रानीपुर टाइगर रिज़र्व का बाघ कर रहा पालतू जानवरों का शिकार

1515

चित्रकूट। यूपी-एमपी बार्डर के आसपास ही घूम रहा बाघ। पालतू जानवरों का कर रहा शिकार।

सूत्रों के मुताबिक रानीपुर टाइगर रिजर्व के मारकुंडी रेंज के कुसमी गांव के पास बैरिहा जंगल मे पालतू भैंसों के झुंड पर हमले का किया प्रयास। बाघ को नजदीक से देख दहशत में आ गए थे चरवाहा।

चरवाहों ने बताया काफी देर तक शिकार का करता रहा प्रयास। हल्ला मचाने पर भागा। इसी जंगल में एक हफ्ते के अंतराल मे आधा दर्जन से अधिक पालतू जानवरों का कर चुका है शिकार।

कुसमी जंगल में लगातार 8 दिन से जमाए हुए है डेरा। जंगल के आसपास खेतों की रखवाली कर रहे किसानों ने बताया आज सुबह से ही दहाड़ने लगा था बाघ।

सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि जंगल से रेलवे ट्रैक की दूरी महज़ दो किमी. है। पूर्व में भी ट्रेन से टकराकर कई बाघ, तेंदुआ और भालू की हो चुकी है मौत। चश्मदीदों ने बताया पूर्ण वयस्क है वनराज।

  • पुष्पराज कश्यप
1.5K views
Click