डलमऊ के विकास कार्य को लेकर मुख्यमंत्री से मिले ब्रजेश दत्त गौड़

14634

डलमऊ रायबरेली – जनपद रायबरेली के डलमऊ कस्बे के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत डलमऊ के अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने रविवार को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर अपने बेटे शुभम गौड़ के साथ डलमऊ के विकास कार्यों को लेकर मुलाकात किया जिसमें उन्होंने बताया कि डलमऊ नगर पंचायत के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए बजट की बढ़ोतरी करना नमामि गंगे योजना के तहत महावीरन घाट से लेकर तराइन घाट तक गंगा के किनारे सीडियो का निर्माण डलमऊ के प्रसिद्ध राजा दल देव के किले का जीणोधार प्रयागराज बिलग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर रायबरेली फतेहपुर मार्ग के फोर लाइन प्रस्ताव होने के कारण कस्बा मुराई का बाग में बड़ी संख्या में मकान एवं बाजार आती है जिसके कारण रायबरेली जिले के बछरावां कस्बा की तरह बाईपास निर्माण किए जाने की मांग सहित कई अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देकर डलमऊ के विकास कार्यों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान डलमऊ पर आकर्षक किया तथा उन्होंने  मुख्यमंत्री को बताया कि डलमऊ कस्बे में राज्य स्तरीय ए कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लगभग 14-15 लाख श्रद्धालु मां पतित पावनी भागीरथी में स्नान करते हैं तथा प्रत्येक महीने की पूर्णिमा एवं अमावस्या पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं

अनुज मौर्य रिपोर्ट

14.6K views
Click