महोबा , उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत बुधवार जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ब्रीफिंग गोष्ठी का आयोजन किया गया। बताया गया कि जनपद में 23, 24, 25, 30, एवं 31 अगस्त 2024 को 5 केन्द्रों पर ऑफलाइन दो पालियों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है जिसमें कुल 2352 परीक्षार्थी शामिल होगें।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को सुचितापूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ गोष्ठी की गई, बैठक में पुलिस भर्ती बोर्ड से प्रदत्त निर्देशो की बिंदुवार जानकारी प्रदान करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्बन्धित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित परीक्षा केन्द्रों स्वयं भ्रमण कर गहनता से मूलभुत सविधाओं जैसे-पानी, बिजली, बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर लें साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण यथा सीसीटीवी कैमरा, फायर एक्सटेग्यूसर आदि उपलब्ध एवं कार्य कर रहें हैं अथवा नहीं कमी पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक से संवाद कर व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
डीएम और एसपी द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर की गई गोष्ठी
1.4K views
Click