तेज गर्मी और उमस में गश खाकर गिरा बुजुर्ग, घायल

41

लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के गांधी चौराहा में बुधवार को तेज धूप और गर्मी के कारण बस से उतर रहा बुजुर्ग गश खाकर औंधेमुंह सड़क पर गिर गया। जिससे उसके माथे और नाक में गंभीर चोटे आ गई। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सरेनी कोतवाली क्षेत्र के कलंदर खेड़ा मजरे भीटी गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग गोबर्धन रायबरेली डिपो की बस से गांधी चौराहे में उतर कर जैसे ही वह  आगे बढ़ा अचानक उसे चक्कर आ गया और वह मुंह के बल सड़क पर गिर गया। वहां मौजूद 1755 की पीआरवी के जवानों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस ने परिवारीजनों को घटना के संबंध में सूचना दी है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click