तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया

19

महराजगंज, रायबरेली- थाना अंतर्गत कुबना गांव के पास बने मिक्सर प्लांट के पास हैदरगढ़ की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे उसमें सवार कंडक्टर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार रात करीब 12 बजे के आस-पास बिहार के नंबर वाला ट्रक रायबरेली की तरह जा रहा था। तभी कुबना गांव के पास एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का आगे का केबिन चकनाचूर हो गया।

जिसमें सवार बाराबंकी के मुड़िया डीह निवासी क्लीनर दीप चंद्र क दबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक विवेक कुमार निवासी हरखड़ा थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण व पुलिस की मदद से मृतक दीपचंद के शव व घायल चालक विवेक को सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए विवेक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – अशोक यादव एडवोकेट

Click