दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आपदाओं से बचाव के छात्रों को दिए गए टिप्स

934

महोबा , सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेज 2 के अंतर्गत आपदा प्रबंधन संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, ओलावृष्टि , चक्रवात , सर्पदंश, बोर बिल में गिरना, नाव दुर्घटना ,और नीलगाय, ज्वालामुखी,सुखा, वज्रपात आदि से बचने के उपाय बताएं और किसी भी आपदा में हमें घबराना बिल्कुल नहीं है। दूसरे दिन शनिवार को मॉक ड्रिल का कार्यक्रम हुआ।

टीम फायर से देवेश तिवारी अग्निशमन अधिकारी के निदेशानुसार बदरुद्दीन खान लीडिग फायर मैन , नितिन गुप्ता जुनेद खान चालक टीम सहित उपस्थित रहे। बच्चों को आग से कैसे बचाना है इससे संबंधित विशेष जानकारी दी। जिसमे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में नवीन कुमार अवस्थी प्राचार्य एवं जयकरण मिश्रा विनोद कुमार गुप्ता योगेंद्र चौबे धर्मेंद्र कुमार संदीप सिंह रामशरण नरेश नरेंद्र सिंह रामशरण सेन प्रवीण कुमार प्रेमचंद भूपेंद्र प्रमोद सिंह कुलदीप अनुराग और रीता खरे दीपक मिश्रा मोना राजोरिया आदि आचार्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

934 views
Click