दो बच्चों की हत्या कर महिला ने लगाई फांसी मौत

22

डलमऊ रायबरेली – लालगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक महिला ने अपनी पहले दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गई दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बता दें कि मामला लालगंज थाना क्षेत्र में घटी इस घटना के बाद जिले के कप्तान सहित पुलिस के अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है वही महिला के पति रतीभान यादव ने भी कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया घटना शाम लगभग चार बजे की बताई जा रही है जब सोनी यादव को घर वालों ने फांसी के फंदे से झूलता पाया,और अंदर कमरे में उसके दो बच्चे जिसमें रिमझिम 3 वर्ष और रौनक 5 वर्ष को मृत पाया। इस पूरे मामले में एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा इसके बाद जांच की जाएगी फिलहाल परिजन अभी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click