लालगंज रायबरेली –क्षेत्र के निहस्था गांव के निकट रविवार को दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गालों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया तीनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
क्षेत्र के जगतपुर बिचकिोरा गांव निवासी संजीव व शिवाकांत पुत्र सुरेश कुमार बाइक से अपने ननिहाल जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक में नंदा खेड़ा गांव निवासी सक्षम वाजपेई पुत्र आलोक बाजपेई निहस्था से अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी लाला खेड़ा मोड़ के निकट दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई जिससे तीनों बाइकों पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने अपने वहां से तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट