महराजगंज, रायबरेली। सात दिवसीय श्री रामलीला का मंचन नवोदय चौराहा उसराहा बाबा हनुमान मंदिर में किया जा रहा है। आयोजक राजू मौर्या ने आयोजन को लेकर विभिन्न तैयारियों के लिए कमेटी का गठन कर जिम्मेदारी सौंप दी है।
रामलीला का समय रात 7 से 12 बजे तक रहेगा।आयोजको का मानना है कि नेक काम की कोई तिथि या दिन नहीं होता। ॐ श्री बन्दे बाड़ी बिनयको आदर्श रामलीला मण्डल अवध धाम के मुरली शंकर तिवारी द्वारा सोमवार को रामलीला का मंचन के पहले दिन धरती की पुकार का मंचन किया गया।
इसमें धरती पर पाप का बोलबाला होने पर भगवान के विभिन्न अवतार में अवतरित होने के बारे में बताया गया। इसी क्रम में राजा दशरथ के यहां पर भगवान श्री राम के जन्म के बारे में बताया गया। वहीं, लोगों से भारतीय संस्कृति को जीवित रखने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर राजू कोटेदार, राम नरेश मौर्या, ममता मौर्या, सर्वेश कुमार, बीरेंद्र शुक्ला, राजेंद्र मौर्या, पुटुन सेठ, मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, अर्जुन यादव, राम प्रकाश मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट


