धूमधाम से ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2025 का निफ्ट में हुआ समापन

7370

RAEBARELI NIFT: निफ्ट रायबरेली में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2025 का आज अंतिम दिन था। यह दिन सप्ताह की अंतिम कक्षा और पूरे कार्यक्रम के समापन का प्रतीक रहा। आज की कक्षा ‘फोटोग्राफी और कोलाज’ विषय पर श्री रिमांशु पटेल, सहायक प्रोफेसर, निफ्ट रायबरेली द्वारा ली गई।

कार्यक्रम का समापन एक भव्य प्रदर्शनी के साथ हुआ, जिसमें इस सप्ताह के दौरान छात्रों द्वारा बनाई गई रचनात्मक कृतियों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन निफ्ट रायबरेली के परिसर निदेशक और श्री नंदन सिंह बोरा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विद्यार्थियों के कार्यों को सराहा और उनसे बातचीत की।

इस अवसर पर कार्यशाला समन्वयक श्रीमती भार्गवी कुमार अय्यर ने कहा कि यह कार्यशाला छात्रों की रचनात्मकता को निखारने का एक सफल प्रयास रहा, जिसमें उन्होंने बहुत ही उत्साह और लगन के साथ भाग लिया।

परिसर अकादमिक समन्वयक श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने में मदद करती हैं और उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती हैं।

परिसर निदेशक ने अपने समापन भाषण में सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह कार्यशाला पूरी तरह सफल रही। विद्यार्थियों ने अपनी कला और सोच को बेहतरीन रूप में प्रस्तुत किया है। हम आशा करते हैं कि अगली गर्मियों में फिर से इस कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ANUJ MAURYA REPORT

7.4K views
Click