Home उत्तर प्रदेश रायबरेली धूमधाम से मना अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस

धूमधाम से मना अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस

0
धूमधाम से मना अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस

लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल बाल्हेमऊ ऐहार में हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश सिंह और केशव प्रसाद यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर व ध्वजारोहण कर प्रारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विद्यालय संस्थापक स्वदेश यादव ने अपने संबोधन में आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों से अपील की कि वे अपने पठन-पाठन कार्य को निष्ठा व लगन से करें तभी आशातीत सफलता प्राप्त की जा सकती है और समस्त छात्रों को प्रेरित किया कि “आजादी का अमृत महोत्सव” महापर्व को सफल बनाने हेतु सभी लोग अपने-अपने घरों में एक तिरंगा अवश्य फहराएं ताकि “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” का सपना सार्थक हो सके।

राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान का भाव प्रकट करते हुए उन्होंने बच्चों को तिरंगे के तीनों रंगों में निहित विशेषताओं के बारे में जागरूक किया व सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव ने सभी आए हुए अतिथियों और अभिवावकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन आलोक पाल के द्वारा किया गया। जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से सभी का मनमोह लिया।अभिवावक राधा कृष्ण यादव देवी शंकर यादव छन्नू तिवारी राजेंद्र यादव आनंद बाजपेयी पूजा बाजपेयी इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं व शिक्षक व शिक्षिकाएं सभ्या तिवारी अंजली त्रिवेदी निधि निर्मल प्रज्ञा सिंह मिस्बा महिमा शर्मा महलका निहारिका सिंह चांदनी सिंह सपना सिंह मांशी निर्मल प्रियांशी पटवा पल्लवी सिंह अन्य सदस्य मोहम्मद सलमान मोहम्मद अफरोज मोहम्मद कादिर रामबाबू यादव अमरेश यादव दिलीप संदीप कुमार राजू उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here