पंखा चलाने गया युवक आया करंट की चपेट मे, मौत

121354

सलोन (रायबरेली) : सूंची चौकी क्षेत्र के बराडीह गाँव में मंगलवार को देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक अमित श्रीवास्तव की करंट लगने से मौत हो गई।घटना उस समय हुई जब अमित घर में पंखा चलाने के लिए प्लग में तार लगा रहा था।अचानक बिजली का करंट लगने से वह तार से चिपक गया और मौके पर ही वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि परिजन खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे। जब देर शाम परिजन खेत से लौटे तो अमित को गंभीर हालत में देख तुरंत उसे लेकर एम्स गये।जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक अमित पुत्र अंजनी श्रीवास्तव की शादी दिसंबर 2024 में हुई थी। इस घटना से नवविवाहिता पत्नी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि युवक की मौत मंगलवार देर शाम घर में पंखा लगाने के दौरान करंट लगने से हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मामले की जांच की जा रही है।

आशीष कुमार रिपोर्ट

121.4K views
Click