पिता की डांट से नाराज होकर लापता हुए किशोर को 6 घण्टे के भीतर पुलिस ने किया बरामद

5595

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पिता की डांट से नाराज होकर गये किशोर को सूचना के 6 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द। बीते रोज ग्राम गंज थाना कबरई हालपता राजकमल पैलेस के पास थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले ब्रजपाल प्रजापति द्वारा थाना कोतवाली नगर की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर धारा 363 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया कि उनका पुत्र पुष्पेन्द्र उम्र करीब 16 वर्ष जो अपने पिता की डांट से नाराज होकर कहीं चला गया काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर दुर्ग विजय सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये थानास्तर पर टीमें गठित कर तत्परता से बस स्टैण्ड, कोचिंग सेटन्टर, रेलवे स्टेशन, मुहल्लों, गांव व आस पास के लोगों से पूछताछ करते हुए 6 घण्टे के भीतर किशोर को रेलवे स्टेशन बजरिया से सकुशल बरामद कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा किशोर को समझाया गया कि भविष्य में इस तरह परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ने का विचार मन में न लाये। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस हर सम्भव मदद करेगीं। परिजनों द्वारा पुलिस के सहयोग की प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद किया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

5.6K views
Click