महराजगंज रायबरेली। शनिवार को पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र महराजगंज बंद रहने के कारण दर्जनों किसानों को बिना खाद के लौटना पड़ा। वर्तमान में धान के सीजन के चलते किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता थी, लेकिन केन्द्र के बंद होने से किसानों को निराशा हाथ लगी। कई किसानों ने दिनभर केन्द्र का चक्कर लगाया, लेकिन शाम तक सेंटर नहीं खुला।
किसानों का कहना है कि उन्हें पहले से जानकारी नहीं दी गई थी कि शनिवार को केन्द्र बंद रहेगा। ऐसे में वे अपनी मेहनत और समय का सही उपयोग नहीं कर पाए। इस स्थिति ने किसानों के बीच गहरा रोष पैदा किया है। किसानों का आरोप है कि अगर प्रभारी की तबियत खराब थी, तो कोई और व्यवस्था की जानी चाहिए थी ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।केंद्र प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि उनकी तबियत खराब थी, जिसके कारण वह सेंटर पर नहीं आ सके। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि जब उनके स्वास्थ्य में समस्या थी, तो क्या किसी और कर्मचारी को भेजा गया था या किसानों को सूचना दी गई थी।किसान नेताओं का कहना है कि इस तरह की स्थिति से किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वे मांग कर रहे हैं कि इस मुद्दे का त्वरित समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अनुज मौर्य/ एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट