पुरानी रंजिश मे बीती रात बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर दंपति पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला

50464

महराजगंज रायबरेली। पुरानी रंजिश के चलते देर रात बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर दंपति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।दबंगों के हमले में गंभीर घायल पति को बचाने दौड़ी पत्नी का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख हमलावर फरार हो गए।गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल पति की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस हमलावारों की खोजबीन में लगी है।
मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के हिलहा गांव का है।यहां के रहने वाले पवन बाजपेई की पड़ोसी से सहन की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार को पुरानी रंजिश में पूर्वाह्न करीब 1 बजे पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ पवन बाजपेई उम्र 50 वर्ष के घर में घुसकर धार हथियार से हमला कर दिया। पति की चीख पुकार सुनकर बगल में सो रही पत्नी भी जाग गई और चीख पुकार मचाने लगी इसके बाद बेखौफ दबंगों ने उसका भी गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े तो हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले में घायल पवन वाजपेई व उनकी पत्नी को गंभीर हालत में सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया जहां दंपत्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने पवन की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां अभी भी घायल पवन की हालत नाज़ुक बनी हुई है और चिकित्सकों की देखरेख में जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है, तहरीर नहीं मिली है, फिर भी पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है,जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे

मां के गिड़गिड़ाने पर बची 10 वर्षीय बेटे की जान

हमले के समय दंपत्ति के साथ उनका 10 वर्षीय बेटा ओम व 13 वर्षीय बेटी गौरी भी लेटी थी। हमलावरो ने ओम को हमले के लिए पकड़ा, तो उसकी मां ने हमलावरों के पैर पकड़कर बच्चे की जान बचाने के लिए रहम की भीख मांगी। बच्चे के लिए मां के गिड़गिड़ाने पर पसीजे हमलावरों में से एक ने अपने साथी से बच्चे को छोड़ देने के लिए कहा। मां के गिड़गिड़ाने से 10 वर्षीय मासूम पर हमलावरों ने हमला नहीं किया। जिससे मासूम सुरक्षित है।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

50.5K views
Click