पुलिस टीम ने बैंक के आसपास बिना किसी कारण घूमने वालों को दी कार्यवाही की चेतावनी

3624

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों के आसपास से टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर उन पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जिसको लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा के निर्देशन पर उप निरीक्षक अमरपाल सिंह एवं उप निरीक्षक राजकुमार ने पुलिस बल के साथ कस्बा पनवाड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्र की बैंकों में संधन चेकिंग अभियान चलाया गया,थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले बैंकों तथा प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, अभियान में बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों,तथा वाहनों की चेकिंग की गयी। बैंक के आसपास बिना किसी कारण घूमने वालों को कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी, बैंक के भीतर ग्राहकों को क्रमवार खड़ाकर अपनी बारी का इंतजार कर व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया। किसी भी प्रकार की लूट, छिनैती या टप्पेबाजी जैसी घटना को रोकने के लिए प्रमुख मार्गों, चौराहों तथा सूनसान स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों तथा काली फिल्म वाली गाड़ियों व संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की विशेष रूप से चेकिंग की गई, साथ ही दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट घूमने वाले लोगों की सघन चेकिंग कर चालान किए गए चैकिंग अभियान में उप निरीक्षक अमरपाल सिंह उप निरीक्षक राजकुमार,, कांस्टेबल विजय कुमार कांस्टेबल आशीष मिश्रा कांस्टेबल राहुल यादव ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नियम के विपरीत बाइक चलाकर निकल रहे बाइक सवारों का चालान किया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

3.6K views
Click