महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली विभिन्न बैंकों में पहुंचकर बैंको की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करें व विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की समीक्षा करें। जिसमें जनपदीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्र अन्तर्गत संचालित विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों में भ्रमणशील रहे, इस दौरान बैंक के अन्दर व बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी तथा अनावश्यक रूप से खड़े व्यक्तियों को पूंछताछ कर वहाँ से हटाया गया तथा बैंक के अन्दर उपस्थित भीड़ को कतारबद्ध किया गया, जनपदीय पुलिस बल द्वारा बैंक के अन्दर स्थित सीसीटीवी कैमरों, वार्निंग अलार्म एवं सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों को परखा गया एवं शाखा प्रबन्धक से सुरक्षा बिन्दुओं पर वार्ता की गयी, इस दौरान ड्यूटी में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, इसके साथ ही बैंकों के बाहर खड़े व्यक्तियों से पूछताछ की गयी व उन्हे अनावश्यक रुप से न खड़े होने की हिदायत दी गयी। अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय सीमा पर मजबूत सुरक्षा, कानून व्यवस्था और बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु बार्डर चेक पोस्टों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया जिससे अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। सीमाक्षेत्र में सभी आने जाने वालों की सघन चेकिंग कराई जा रही है तथा ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर सतर्कता एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
पुलिस द्वारा बैंकों एवं इन्ट्री प्वाइंट्स पर चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
1.8K views
Click