पूजा करते समय आग की चपेट में आई महिला झुलसी

20

लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के महेश नगर मोहल्ला निवासिनी एक महिला मंगलवार की सुबह घर में पूजा करते समय आग की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। परिवारीजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मोहल्ला निवासिनी गायत्री सिंह सुबह सवेरे घर में आरती कर रही थी। तभी उसकी साड़ी का पल्लू दिए की लौ के संपर्क में आ गया। जब तक वह संभलती उसके कपड़े जल उठे। चीख पुकार सुनकर किसी तरह घर वालों ने आग बुझाई और इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। महिला के बुरी तरह झुलसने से होने वाली जलन की पीड़ा से वह कराह उठी। डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे घर भेज दिया है।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click